सभी फोटोग्राफर्स से विनती है इस लेख को पूरा पढ़े और कुछ सवालो के उत्तर दे। हम आप के दिल की बात बड़े कैमरा ब्रांड्स के संचालको तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। आप से निवेदन है इस लेख को भारत के सभी फोटोग्राफर्स तक पहुंचने की कोशिश करे। क्यों की जितने फोटोग्राफर्स इस सर्वे में हिस्सा लेंगे उतनी मजबूती से आप की बात बड़ी कंपनियों के प्रशासन तक पहुंचेगी।
भारत में कॅमेरा कंपनियों की मनमानी बढ़ती ही जा रही है। टेक्नोलोजी के नाम पर हर छ महीने में नया कैमरा मार्किट में उतार का फोटोग्राफर्स की लूट मची ही। हमरा ये कहना है हम नयी टेक्नोलॉजी की खिलाफ नहीं है लेकिन नयी टेक्नोलॉजी की वजह से फोटोग्राफर्स के पुराने कॅमेरो की कीमत नहीं रहती इस से फोटोग्राफर्स का बहुत बड़ा नुकसान होता है।
हमारा कॅमेरा कंपनियों से यही निवेदन है की आप नयी टेक्नोलॉजी को लाये लेकिन हमरे पुराने कॅमेरा को उस नयी टेक्नोलॉजी से अपडेट कराये। हम भरतीय फोटोग्राफर्स अपडेट करने के लिए तैयार है। लेकिन हाल के सालो में Nikon,Canon,Sony जैसी बड़ी ब्रांड्स ने स्पर्धा करते हुए मार्किट में नए कॅमेरो की बाढ़ लगा दी है। सामान्य फोटोग्राफर हर ४ महीने में नया कैमरा खरीद नहीं पाता।